BHARAT TV NETWORK

 सूरोठ  10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श,भगंदर, क्षार सूत्र विशाल शल्य चिकित्सा शिविर का अग्रसेन वाटिका स्टेशन रोड सूरोठ में पांचवें दिन  गुरुवार  को उपचार किया गया । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉक्टर गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि शिविर में  क्षार सूत्र विधि से 38 भरती मरीज का ऑपरेशन के बाद  मरहम पट्टी की गई । और चिकित्सा के हिसाब से उनको दलिया दवाई वे फल समय-समय पर वितरण किए जा रहे हैं । आयुर्वेदिक विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि  पंचकर्म विद्या द्वारा 101 रोगियों का परीक्षण कर स्नेहन व  स्वेदन  द्वारा  डॉ राम सिंह मीणा के नेतृत्व कंपाउंड गोपाल लाल बेरवा महेश चंद मीणा, के द्वारा सेक किए गए ।  राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर ने 35 मरीजों  का प्रकृति परीक्षण किया। शिविर की व्यवस्थाओं को देखकर सूरोठ क्षेत्र व भरतपुर जिले के नेहरा क्षेत्र के  ग्रामीणों द्वारा आउटडोर में दिखाने के लिए दवाई लेने के लिए आए । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा, गोपाल सहाय शर्मा ,  अनीता रानी , प्रियंका मीणा ,  जितेंद्र गुर्जर, रामराज गुर्जर कंपाउंडर रमाकांत शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, चतरू लाल बेरवा , अशोक कुमार गौतम , अनूप गुप्ता, लोकमणि अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, त्रिलोक सिंह, शशि कुमार  ने 2520  मरीजों का उपचार कर औषधि वितरण करवाई  गई । रात्रि कालीन ड्यूटी में आयुर्वेद  चिकित्सक  राजेश दत्तात्रेय,  राम सिंह मीणा , जितेंद्र सिंह कंपाउंड  रमाकांत शर्मा, अशोक शर्मा चतुरुलाल , परिचारक चंद्रवती, देवेंद्र शर्मा ,सुभाष शर्मा, रमेश चंद कोली शिविर में रहेंगे । वार्डों में भर्ती मरीजों को समय-समय पर फल ( पपीता ), दूध ,दलिया ,चपाती, औषधि अभयारिष्ट,  द्राक्षावलेह ,          हिगास्टिक चूर्ण, आदि प्रदान कर रोगियों का सभी प्रकार से ध्यान रखा जा रहा है । शिविर में ग्राम के गण मान्य नागरिक राजनेतिक ,सामाजिक, व वालंटियर पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं । प्राचीन काल से कारगर पद्धति योग विद्या के माध्यम से शिविर में योग प्रशिक्षक श्रीमती गीतू डागुर द्वारा  प्रातः काल प्रतिदिन योग से होने वाले लाभ बताने के बाद योग किया गया ।

 


No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...