BHARAT TV NETWORK

 *आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को मिलता है शिविर से लाभ* 

*पुलिस उप अधीक्षक  कृष्णराज जांगिड़*।


सूरोठ  राजस्थान सरकार द्वारा विशिष्ट संगठन योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श,भगंदर, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मंगलवार को अग्रसेन वाटिका स्टेशन रोड सूरोठ में  आयोजित हुआ । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉक्टर गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि समापन समारोह के  मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक बयाना कृष्ण राज जांगिड़ रहे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने की  । पूर्व अतिरिक्त: निदेशक डॉक्टर घनश्याम व्यास, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग करौली डॉ नंदकुमार शर्मा ,पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम भुकराबली, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाला शर्मा  विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि कृष्णराज जांगिड़ ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों  को मिलता है ऐसे शिविर से सहयोग । जो लोग बड़े अस्पतालों में अपने छोटे-छोटे गांव से इलाज करवाने नहीं जा सकते उनको इस आयुर्वेद विभाग के निशुल्क शिविर के माध्यम से बहुत राहत मिली । शिविर में 51 रोगियों का शल्य चिकित्सा की गई है । इस  शिविर  में भामाशाह द्वारा पूर्ण सहयोग मिला है। जनहित के कार्यों में भामाशाह की सहभागिता जरूरी है । अध्यक्षता कर रहे राम अवतार शर्मा ने कहा कि बवासीर की बीमारी का आयुर्वेद विभाग में क्षार सूत्र विधि के माध्यम से ऑपरेशन किया गया है यह  सराहनीय पहल है ।   अतिरिक्त निदेशक घनश्याम व्यास ने बताया शिविर के आयोजन से जिला  करौली भरतपुर दौसा धौलपुर के कई मरीजों  को इनडोर और आउटडोर का लाभ मिला है ।  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन  किया । आयोजन कमेटी के शिविर  प्रभारी राम रूप मीणा सह प्रभारी गोपाल सहय शर्मा आयुर्वेद  चिकित्सक राजेश शर्मा , राजेश दत्तात्रेय ,, राजेश जैन ,मुकेश जैन, वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा,बृजेश गुर्जर  रमाकांत शर्मा चतरू लाल बैरवा प्रियंका मीणा ,अनूप  गुप्ता ,द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया । कार्यक्रम का मंच संचालन आयुर्वेद चिकित्सक रमन लावाणिया व कंपाउंडर  रमाकांत शर्मा ने किया ।  उपस्थित जिला शूंटिंग  बाल संघ के सचिव विश्राम मीणा,  तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी अग्रवाल समाज के युवा अध्यक्ष राहुल नगरिया , प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा,संपत कटकडिया पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, अग्रवाल समाज के  महामंत्री विष्णु गोयल  प्रहलाद ठेकेदार समाजसेवी पुरुषोत्तम  वंशीबाल भगवान सिघल हरी बाबू हरिजन  डॉ  चेतन  शर्मा ,संपत कटकडिया , आयुर्वेद चिकित्सक कृष्ण गोपाल  शर्मा पूर्व डॉ प्रमोद आत्मज्ञानी, पूर्व उप निदेशक  सुरेश अटल , डॉ शारदा ,समाज सेवी श्रीमती संतोष शर्मा का भी  स्वागत किया गया है । अग्रवाल समाज की ओर से निशुल्क अग्रसेन  वाटिका उपलब्ध करवाई गई है । ।इस पुनीत कार्य के लिए कई भामाशाह ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर तन मन धन से सहयोग किया है । इस शिविर  को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद  विभाग द्वारा मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारी , वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक ,  आयुर्वेद चिकित्सक , वरिष्ठ  कंपाउंडर, कंपाउंडर, परिचारक का भामाशाह द्वारा स्वागत किया गया । *ऑपरेशन वाले रोगियों ने किया शल्य चिकित्सा टीम का सम्मान*

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 45 मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर नरेश गोपाल  जसराम गौड बाल मुकुंद शर्मा  प्रियंका मीणा हुकम सिंह  का ऑपरेशन की सफलता को देखकर मरीजो ने पूरी टीम का प्रफुल्लित मन से शॉल उढाकर। स्वागत किया गया । 

 *रोगियों को मिला लाभ* 

10 दिवसीय शिविर में  आउटडोर मरीज 11120 

 शल्य चिकित्सा द्वारा ऑपरेशन 51

 पंच कर्म चिकित्सा 690 रोगी का उपचार कर दवाई वितरण की गई है ।

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...