BHARAT TV NETWORK

 सब जूनियर जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब बना विजेता

क्षेत्र श्री महावीर जी में दो दिवसीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी महेश गुर्जर ने बताया है कि प्रतियोगिता में कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब विजेता, देव  हैंडबाल क्लब उप विजेता, श्री महावीर जी हैंडबॉल क्लब तृतीय स्थान पर रहे। रविवार को सुबह कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब बनाम देव हैंडबॉल क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया । जिसमें कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब ने देव क्लब को 36 - 14 से हराया ।




सभी खिलाड़ियों ने हैंडबॉल खेल का अच्छा प्रदर्शन किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि शुभम तिवाडी समारोह के अध्यक्षता हेमराज शर्मा समाज सेवी विशिष्ट अतिथी प्रदीप गुर्जर निर्देशक इंडेन गैस  एजेंसी श्री महावीर जी विशिष्ट अतिथि कृपा बाबा हैंडबॉल अकादमी श्री महावीर जी के सचिव दिनेश गुर्जर निर्णायक मंडल में अजीत दुब्बी और सचिन मुंडिया तेजू लपावली मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया।  राज्य स्तरीय हेतु प्रशिक्षण श्री महावीर जी में आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...