BHARAT TV NETWORK

मुख्य डाक घर का हाल बेहाल। आधे  से ज्यादा कर्मचारी अन्य डाकघरों में प्रतिनियुक्ति पर 


 हिंडौन ,मुख्य डाक घर का हाल बेहाल। आधे  से ज्यादा कर्मचारी अन्य डाकघरों में प्रतिनियुक्ति पर ।मुख्य डाक घर में तीन काउंटर बनाए गए हैं जिन में से  एक काउंटर आमजन के लिए लेनदेन के लिए दूसरा काउंटर सीनियर सिटीजन के लिए एवं तीसरा काउंटर डाकघर बचत अभिकर्ताओं के लिए है , लेकिन पीछे कई दिनों से सिर्फ 1 ही काउंटर संचालित है जिस लोगो को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है । बचत अभिकर्ता अनिल कुमार ने बताया कि महीनो से पास बुक प्रिंट नही हुई है। यहाँ पर पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत धर्म सिंह मीना से जानना चाहा तो उन्होंने  बताया कि यहां के पांच कर्मचारी को अन्य पोस्टऑफिस में डेपुटेशन पर लगा रखा है जिसके कारण स्टाफ की कमी के चलते एक ही काउंटर संचालित है । उच्च अधिकारियों को भी उनने अवगत करा दिया है । भारत टीवी के संपादक गणेश सिंह शेखावत ने जब चीफ पोस्टमास्टर सवाईमाधोपुर   राजवीर संखवार से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने समस्या का समाधान कर पोस्ट मास्टर हिंडौन को काउंटर पर तुरंत स्टाफ नियुक्त करने के लिए कहा ।

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...