BHARAT TV NETWORK

अन्तर्राष्ट्रीय समाचार

 लेबनान के यूएन बेस में घुसे इसराइली सैनिक


संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल पर दक्षिणी लेबनान में शांति सैनिकों के बेस पर जबरन घुसपैठ का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे लेबनान में तैनात यूएन इंटरिम फोर्स (यूनिफिल) और इसराइली सेना के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। यूनिफिल के अनुसार, रविवार को इसराइली सेना के टैंक ने उनके मुख्य गेट को तोड़कर शिविर में प्रवेश किया और गोलीबारी की, जिससे शिविर में धुआं भर गया और 15 शांति सैनिकों को त्वचा में जलन और पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इसराइल की सेना, आइडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स), ने कहा कि उन्होंने घायल सैनिकों को निकालने के लिए यूनिफिल के ठिकानों में प्रवेश किया। इसके अलावा, इसराइल ने कई बार शांति सैनिकों से दक्षिणी लेबनान के क्षेत्रों से हटने का आग्रह किया है, जहां संघर्ष चल रहा है। हालांकि, यूनिफिल ने अब तक इन अनुरोधों को अस्वीकार किया है।

लेबनान में लगभग 50 देशों के करीब 10,000 यूएन शांति सैनिक तैनात हैं, जो 1978 से लेबनान और इसराइल की "ब्लू लाइन" सीमा पर गश्त कर रहे हैं। उनके साथ लगभग 800 नागरिक भी शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...