BHARAT TV NETWORK

धर्म संस्कृति समाचार

आरएसएस द्वारा मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव एवं बाल्मीकि जयंती

हिंडौन,कल सायं 7:000 बजे गुरुकुल कैंपस  रूप कॉलोनी बाजना रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी शाखा संघ परम्परा द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव एवं बाल्मीकि जयंती  आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ बल्लभ राम  जी लहकोड़ीया हिंडौन नगर संघ चालक द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उमाशंकर जी समाधियां आकाशवाणी कलाकार एवं पंकज जी  समाधियां एवं मुकेश जी द्वारा अपने स्वर के माध्यम से भजन प्रस्तुति दी । बौद्धिक के माध्यम से संघ के धर्मेंद्र कुमार एवं तिमन सिंह द्वारा  सामाजिक समरसता महर्षि बाल्मीकि के जीवन चरित्र पर उद्बोधन दिया । आगंतुक भजन कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने खीर का आनंद लिया।



No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...