अपना घर आश्रम बेसहारा का सहारा
अपना घर आश्रम हिण्डौन टीम ने लावारिस घूमते 16 जनों को किया रेस्क्यू ।
लावारिस पीड़ित मुक्त राजस्थान अभियान जिसका ना कोई घर और ना ही कोई नाम बदहाल जिंदगी दिनभर सड़कों पर घूमना और जहां जगह मिली वहीं सो जाना ऐसे बेसहारा लावारिस पीड़ित लोगों से मुक्त राजस्थान विशेष अभियान के अंतर्गत करौली, सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न जगह से सड़कों पर घूम रहे घर परिवार और समाज से मुंह मोड़कर दिन काट रहे लोगों को सुकून से भरा नया जीवन देने की पहल हुई ।
अपना घर आश्रम हिंडौन के संरक्षक एवं रेस्क्यू अभियान के संयोजक राकेश गोयल ने बताया कि विशेष रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न हिस्सों से अब तक तीन दिनों में 16 प्रभु जनों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 3 महिला प्रभुजी एवं 13 पुरुष प्रभुजी रेस्क्यू किये गए । इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला एवं पुरुष प्रभुजनों को रेस्क्यू किया जा रहा है जिन प्रभुजियों को रेस्क्यू किया गया उनकी सूचना संबंधित थाने में सूचना इंद्राज करने के उपरांत रेस्क्यू किया जा रहा है जिन्हें अपना घर आश्रम हिंडौन में प्रवेश देकर निशुल्क आवास भोजन वस्त्र दवाइयां इलाज के साथ-साथ बेहतर जीवन यापन के साथ-साथ सभी सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और अपना घर की काउंसलिंग टीम के माध्यम से पुनर्वास कराया जा सकेगा ।
अपना घर आश्रम के संरक्षक राकेश गोयल ने बताया कि करौली एवं सवाई माधोपुर जिले में यह अभियान 14 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा ।
रेस्क्यू अभियान में दो एंबुलेंस करौली एवं सवाई माधोपुर जिले में लगातार घूम रही है जिससे अधिक से अधिक प्रभुजियों को रेस्क्यू किया जा सके ।
रेस्क्यू अभियान की टीम में आश्रम प्रभारी रवि शर्मा, राकेश शर्मा, सेवा साथी योगेश , भरतपुर आश्रम से आई एम्बुलेंस के चालक वीरवल सिंह व सेवा साथी विजय सहित हिण्डौन आश्रम पदाधिकारी प्रहलाद कम्पाउंडर, ओमप्रकाश ढिढोरा, हेमंत खत्री, एम यूनुस, चंद्रभान चोटमुरादा राजेश शर्मा, ललित शर्मा, कुमोदिनी देवी, विजय वशिष्ठ,नरेश रामपुरा, उमेश शर्मा, मोहित मित्तल, मनीष बंसल, सुबोध जैन, अनिल गोयल, चेतन दत्तात्रेय, नीलम सोबती आदि का सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment