BHARAT TV NETWORK

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना 

हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए #विश्व_हिंदू_परिषद और #बजरंग_दल के कार्यकर्ताओ एवं नारी शक्ति का दल बस द्वारा टीका कुंड बालाजी से रवाना ,दल को #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ के राजेश मीणा एवं खंड संघ चालक बजरंग गोयल द्वारा भगवा झंडा फहराकर किया रवाना । 

#महाकुंभ


sthan

News coverage : Ganesh Singh Shekhawat

 ब्राह्मण समाज का भरतपुर संभागीय सम्मेलन

आज दिनांक 25 जनवरी को रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे अशोक नगर में    ब्राह्मण समाज का भरतपुर संभागीय सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस डी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राधेश्याम जेमनी अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर थे 

सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज द्वारा 105 10th एवं 12th के बच्चों को सम्मानित किया एवं 53 लड़का लड़कियों को जिनका पोस्टिंग हुआ था सम्मान हुआ हिंडौन के सभी मंदिरों के 25 महीना का सम्मान किया गया ब्राह्मण समाज के 75 साल के बुजुर्ग लगभग 80 व्यक्तियों का  सम्मान किया गया  लगभग 350 सम्माननीयों  व्यक्तियों का विशेष रूप से ब्राह्मण समाज द्वारा दिन में शादी करने का निर्णय लिया एवं ब्राह्मण समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया गया शिक्षित एवं संस्कृत आदर्श समाज की स्थापना पर अधिक ध्यान दिया समाज की सभी वर्गों को एक साथ मिलकर चलना चाहिए और आडंबर पूर्ण शादी विवाह पर पूर्ण पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई किशोरावस्था के बच्चों को कीपैड मोबाइल ही दें लड़का लड़कियां पहने पर ऑफिस अवश्य ध्यान दें एवं विवाह है संस्कार भगवान भास्कर सूर्य देव की साक्षी में ही संपन्न हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया समर्थ के अनुसार शिक्षा पर भी ब्राह्मणों को खर्च करना चाहिए तथा ब्राह्मण के बच्चों को त्रिकाल संध्या आसन प्राणायाम व्यायाम एवं सनातन धर्म के संस्कारों को प्राप्त करने पर ध्यान दिया गया 

मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले श्री राधे श्याम शर्मा पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री शंकर लाल चतुर्वेदी श्री राधे श्याम पाली श्री रामदयाल जी कमलापुर, श्री मोहन प्रकाश शर्मा जयपुर अध्यक्ष प्रकाश साहरिया जटवाड़ा,  श्री बालकृष्ण सूरोठ, श्री शिव दत्त शर्मा श्री महावीर जी श्री रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष नादोती रमेश चतुर्वेदी ताराचंद शर्मा महुआ अध्यक्ष ताराचंद शर्मा भरतपुर अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा भरतपुर अध्यक्ष राजाराम शर्मा बयाना अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ब्रह्मबाद श्री राजकुमार पांडा श्री सुनील पीड़ी श्री राजकुमार पांडा श्री विष्णु दत्त शास्त्री श्री विष्णु कांत शर्मा दोसा अध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा मंडावर अध्यक्ष श्री लखन लाल जी अजीजपुर श्री बाबू जोशी टोला भी ब्रह्मानंद अध्यक्ष टोला में विनोद साडिलय अध्यक्ष  टोडाभीम एवं पूरे भरतपुर संभाग से सभी प्रबुद्ध जन पधारे जिन्होंने अपने-अपने विचार रखें तथा निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज भी शादी विवाह का कार्यक्रम दिन में ही करेगा जिसकी एक निर्धारित तिथि निर्धारित कर दी जाएगी जो सादियां निर्धारित हो गई हैं उनको रात्रि में करने से छूट रहेगी 

सभी प्रबुद्ध जनों का ब्राह्मण समाज तहसील अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया अंत में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया





 *आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को मिलता है शिविर से लाभ* 

*पुलिस उप अधीक्षक  कृष्णराज जांगिड़*।


सूरोठ  राजस्थान सरकार द्वारा विशिष्ट संगठन योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श,भगंदर, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मंगलवार को अग्रसेन वाटिका स्टेशन रोड सूरोठ में  आयोजित हुआ । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉक्टर गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि समापन समारोह के  मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक बयाना कृष्ण राज जांगिड़ रहे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने की  । पूर्व अतिरिक्त: निदेशक डॉक्टर घनश्याम व्यास, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग करौली डॉ नंदकुमार शर्मा ,पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम भुकराबली, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाला शर्मा  विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि कृष्णराज जांगिड़ ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों  को मिलता है ऐसे शिविर से सहयोग । जो लोग बड़े अस्पतालों में अपने छोटे-छोटे गांव से इलाज करवाने नहीं जा सकते उनको इस आयुर्वेद विभाग के निशुल्क शिविर के माध्यम से बहुत राहत मिली । शिविर में 51 रोगियों का शल्य चिकित्सा की गई है । इस  शिविर  में भामाशाह द्वारा पूर्ण सहयोग मिला है। जनहित के कार्यों में भामाशाह की सहभागिता जरूरी है । अध्यक्षता कर रहे राम अवतार शर्मा ने कहा कि बवासीर की बीमारी का आयुर्वेद विभाग में क्षार सूत्र विधि के माध्यम से ऑपरेशन किया गया है यह  सराहनीय पहल है ।   अतिरिक्त निदेशक घनश्याम व्यास ने बताया शिविर के आयोजन से जिला  करौली भरतपुर दौसा धौलपुर के कई मरीजों  को इनडोर और आउटडोर का लाभ मिला है ।  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन  किया । आयोजन कमेटी के शिविर  प्रभारी राम रूप मीणा सह प्रभारी गोपाल सहय शर्मा आयुर्वेद  चिकित्सक राजेश शर्मा , राजेश दत्तात्रेय ,, राजेश जैन ,मुकेश जैन, वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा,बृजेश गुर्जर  रमाकांत शर्मा चतरू लाल बैरवा प्रियंका मीणा ,अनूप  गुप्ता ,द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया । कार्यक्रम का मंच संचालन आयुर्वेद चिकित्सक रमन लावाणिया व कंपाउंडर  रमाकांत शर्मा ने किया ।  उपस्थित जिला शूंटिंग  बाल संघ के सचिव विश्राम मीणा,  तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी अग्रवाल समाज के युवा अध्यक्ष राहुल नगरिया , प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा,संपत कटकडिया पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, अग्रवाल समाज के  महामंत्री विष्णु गोयल  प्रहलाद ठेकेदार समाजसेवी पुरुषोत्तम  वंशीबाल भगवान सिघल हरी बाबू हरिजन  डॉ  चेतन  शर्मा ,संपत कटकडिया , आयुर्वेद चिकित्सक कृष्ण गोपाल  शर्मा पूर्व डॉ प्रमोद आत्मज्ञानी, पूर्व उप निदेशक  सुरेश अटल , डॉ शारदा ,समाज सेवी श्रीमती संतोष शर्मा का भी  स्वागत किया गया है । अग्रवाल समाज की ओर से निशुल्क अग्रसेन  वाटिका उपलब्ध करवाई गई है । ।इस पुनीत कार्य के लिए कई भामाशाह ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर तन मन धन से सहयोग किया है । इस शिविर  को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद  विभाग द्वारा मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारी , वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक ,  आयुर्वेद चिकित्सक , वरिष्ठ  कंपाउंडर, कंपाउंडर, परिचारक का भामाशाह द्वारा स्वागत किया गया । *ऑपरेशन वाले रोगियों ने किया शल्य चिकित्सा टीम का सम्मान*

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 45 मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर नरेश गोपाल  जसराम गौड बाल मुकुंद शर्मा  प्रियंका मीणा हुकम सिंह  का ऑपरेशन की सफलता को देखकर मरीजो ने पूरी टीम का प्रफुल्लित मन से शॉल उढाकर। स्वागत किया गया । 

 *रोगियों को मिला लाभ* 

10 दिवसीय शिविर में  आउटडोर मरीज 11120 

 शल्य चिकित्सा द्वारा ऑपरेशन 51

 पंच कर्म चिकित्सा 690 रोगी का उपचार कर दवाई वितरण की गई है ।

 सूरोठ  10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श,भगंदर, क्षार सूत्र विशाल शल्य चिकित्सा शिविर का अग्रसेन वाटिका स्टेशन रोड सूरोठ में पांचवें दिन  गुरुवार  को उपचार किया गया । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉक्टर गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि शिविर में  क्षार सूत्र विधि से 38 भरती मरीज का ऑपरेशन के बाद  मरहम पट्टी की गई । और चिकित्सा के हिसाब से उनको दलिया दवाई वे फल समय-समय पर वितरण किए जा रहे हैं । आयुर्वेदिक विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि  पंचकर्म विद्या द्वारा 101 रोगियों का परीक्षण कर स्नेहन व  स्वेदन  द्वारा  डॉ राम सिंह मीणा के नेतृत्व कंपाउंड गोपाल लाल बेरवा महेश चंद मीणा, के द्वारा सेक किए गए ।  राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर ने 35 मरीजों  का प्रकृति परीक्षण किया। शिविर की व्यवस्थाओं को देखकर सूरोठ क्षेत्र व भरतपुर जिले के नेहरा क्षेत्र के  ग्रामीणों द्वारा आउटडोर में दिखाने के लिए दवाई लेने के लिए आए । शिविर प्रभारी डॉक्टर राम रूप मीणा, गोपाल सहाय शर्मा ,  अनीता रानी , प्रियंका मीणा ,  जितेंद्र गुर्जर, रामराज गुर्जर कंपाउंडर रमाकांत शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, चतरू लाल बेरवा , अशोक कुमार गौतम , अनूप गुप्ता, लोकमणि अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, त्रिलोक सिंह, शशि कुमार  ने 2520  मरीजों का उपचार कर औषधि वितरण करवाई  गई । रात्रि कालीन ड्यूटी में आयुर्वेद  चिकित्सक  राजेश दत्तात्रेय,  राम सिंह मीणा , जितेंद्र सिंह कंपाउंड  रमाकांत शर्मा, अशोक शर्मा चतुरुलाल , परिचारक चंद्रवती, देवेंद्र शर्मा ,सुभाष शर्मा, रमेश चंद कोली शिविर में रहेंगे । वार्डों में भर्ती मरीजों को समय-समय पर फल ( पपीता ), दूध ,दलिया ,चपाती, औषधि अभयारिष्ट,  द्राक्षावलेह ,          हिगास्टिक चूर्ण, आदि प्रदान कर रोगियों का सभी प्रकार से ध्यान रखा जा रहा है । शिविर में ग्राम के गण मान्य नागरिक राजनेतिक ,सामाजिक, व वालंटियर पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं । प्राचीन काल से कारगर पद्धति योग विद्या के माध्यम से शिविर में योग प्रशिक्षक श्रीमती गीतू डागुर द्वारा  प्रातः काल प्रतिदिन योग से होने वाले लाभ बताने के बाद योग किया गया ।

 


 सब जूनियर जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब बना विजेता

क्षेत्र श्री महावीर जी में दो दिवसीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी महेश गुर्जर ने बताया है कि प्रतियोगिता में कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब विजेता, देव  हैंडबाल क्लब उप विजेता, श्री महावीर जी हैंडबॉल क्लब तृतीय स्थान पर रहे। रविवार को सुबह कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब बनाम देव हैंडबॉल क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया । जिसमें कृपा बाबा हैंडबॉल क्लब ने देव क्लब को 36 - 14 से हराया ।




सभी खिलाड़ियों ने हैंडबॉल खेल का अच्छा प्रदर्शन किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि शुभम तिवाडी समारोह के अध्यक्षता हेमराज शर्मा समाज सेवी विशिष्ट अतिथी प्रदीप गुर्जर निर्देशक इंडेन गैस  एजेंसी श्री महावीर जी विशिष्ट अतिथि कृपा बाबा हैंडबॉल अकादमी श्री महावीर जी के सचिव दिनेश गुर्जर निर्णायक मंडल में अजीत दुब्बी और सचिन मुंडिया तेजू लपावली मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया।  राज्य स्तरीय हेतु प्रशिक्षण श्री महावीर जी में आयोजित होगा।

खेल समाचार

 महिला वर्ग में सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा व पुरुष में कौटिल्य महाविद्यालय कोटा बना क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन


हिंडौन सिटी । सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा में कोटा व विश्वविद्यालय कोटा की पुरुष व महिला वर्ग की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को  मुकाबले आयोजित हुए। इसके बाद समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें विजेता औ उप  विजेता खिलाड़ियों को शील्ड , मेरिट प्रमाण पत्र, और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजित समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देहली  एजुकेशन सोसायटी के सचिव महेश बेनीवाल मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सौरभ सिंघल ने की इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बबीता सोलंकी , डॉक्टर मुग्धा लेले , विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ आशीष यादव , हेमराज मीणा  , महेंद्र कुमार शर्मा , भगत सिंह बेनीवाल , देवी सहाय शर्मा, समारोह में उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश बेनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी आगे की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट जाए और भविष्य में विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन करें खेल को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलों से भाईचारा बढ़ता है। अध्यक्ष ने कहा खिलाड़ी खेलो से स्वस्थ रहता है । पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण व साफा  बंधन कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन फिजिकल टीचर प्रियकांत बेनीवाल ने किया ।  6 नवंबर से आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सौरभ कैंपस में आयोजित फाइनल  मुकाबले से पूर्व कोटा यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक डॉ आशीष यादव ,आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ देवेंद्र अग्रवाल,देवी सहाय  शर्मा ,आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ,महावीर जी ब्लॉक प्रभारी भगत सिंह बेनीवाल, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करके विधिवत शुरुआत करवाई।  


 *मैदान नंबर एक पर आयोजित हुआ पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला*  पुरुष वर्ग  का फाइनल मुकाबला कौटिल्य महाविद्यालय कोटा  वर्सेस मां भारती कॉलेज कोटा के मध्य आयोजित हुआ । इस मैच में कौटिल्य कॉलेज के कप्तान राहुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कौटिल्य कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज हर्ष यादव के 1 छक्के व 8 चौकों से 55 रन  की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137  रन बनाए । जवाब में उत्तरी मां भारती महाविद्यालय कोटा की  टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 5  विकेटो के पतन व अनेक ने 8 बॉल पर 23 रन का योगदान के सहयोग से  18 ओवर में 119  रन पर ऑल आउट हो गई । इस मैच में बॉलर  निक्की के दो मेडन ओवर व  चार विकेट की बदौलत  कौटिल्य कॉलेज कोटा ने मां भारती महाविद्यालय कोटा को 18 रन  से हराकर अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना ।  

 *सिक्स ए साइड क्रिकेट में   महिला वर्ग में अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन व पुरुष में राजकीय महाविद्यालय बाराँ बना चैंपियन ।* 

सिक्स ए साइड क्रिकेट में   महिला वर्ग के फाइनल मैच में अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन ने निर्मल महाविद्यालय  हिंडौन सिटी  को हराकर चैंपियन बनी। इसी तरह पुरुष वर्ग मैच में राजकीय महाविद्यालय बाराँ ने भगवती महाविद्यालय गंगापुर को हराकर चैंपियन बना ।

 इन मैचों को शारीरिक शिक्षक अनिल भारद्वाज ,सुनील यादव,  देवी सहाय शर्मा, योगेंद्र बंशी , राकेश, मनोज बेनीवाल,गोपाल रोत्रबाल अरुण बेनीवाल  ,तेज सिंह रोत्रबाल ,हेमराज मीणा, भावना टॉक, पुष्पेंद्र ,प्रशांत कुमार गुप्ता,चंद्रशेखर अवस्थी, कान्हा, बिट्टू ,अनिल ,आकाश आदि ने निर्णायक व स्कोरर की भूमिका निभाई ।

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...