BHARAT TV NETWORK

धर्म संस्कृति समाचार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  द्वारा निकाला  पथ संचलन

 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शिवाजी शाखा (हिन्डौन नगर) द्वारा मोहन नगर शाखा क्षेत्र में निकाला गया पथ संचलन।पथ संचलन से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिक सद्भाव संयोजक दिनेश हलैना के द्वारा मोहन नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य बौद्धिक उद्बोधन रहा। 



तत्पश्चात नगर संघ चालक बल्लभ राम लहकोडिया व दिनेश हलेना ने शस्त्र पूजन किया । पथ संचलन मोहन नगर के विद्यालय से प्रारंभ होकर जगदंबा मार्केट, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, शंकर आटा चक्की होते हुए जिला अस्पताल चौराहे,एस डी एम कोर्ट के सामने  से वापस विद्यालय प्रांगण पहुंचा। रास्ते में पथ संचलन के ऊपर सज्जन शक्ति एवं विभिन्न समाज के लोगों द्वारा  जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। मुकेश साडी, योगेश निठार,डॉ जयवीर बेनीवाल,कल्पना शर्मा राष्ट्र सेविका समिति नगर कार्यवाहिका, लक्ष्मी जादौन, मंजू शर्मा ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का किया स्वागत।





No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...