मंगलवार को चिन्ताहरण मन्दिर में हुआ सामूहिक हुनमान चालीसा पाठ
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हिण्डौन प्रखंड द्वारा आज चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत घोष प्रमुख श्रीमान बुधी प्रकाश जिला प्रचारक नंद सिंह जी के सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसमें विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ हज़ारो की शंख्या में लोग उपस्थित हुऐ मंच का संचालन जिला मंत्री सौरभ शुक्ला ने कीया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रति बर्ष की भांति हर बर्ष नवरात्रि में विहिप बजरंग दल हिण्डौन प्रखंड द्वारा सामहूईक हनुमान चालीसा का आयोजन कीया जाता है।
जिससे हज़ारों भक्त शामिल होते है कार्यक्रम की शुरुआत में नंद सिंह जी ने हनुमान जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत की जिसमे कार्यकर्ताओं द्वारा जय कारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के घोष से पूरा प्रांगण गुनजायमान हो गया विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी नगर अध्यक्ष संदीप बेनीवाल ललित जेतवाल ने अतिथियों का भगवा बस्त्र उड़ाकर मंच पर संघ के घोष प्रमुख बुद्धि प्रकाश जिला प्रचारक नंद सिंह आचार्य गजानन्द शर्मा मुकेश सारस्वत का स्वागत सम्मान किया इसके बाद बुद्धि प्रकाश ने हर हिन्दू को शिवाजी और महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपना ने की बात कही हर हिन्दू को अपने धर्म के प्रति समर्पित रहने की बात कही बजरंग दल द्वारा जो देश में हिन्दुत्व के लिये जो कार्य किये जा रहे है उनमें सभी हिन्दू को जुड़ना चाहिए हिन्दुत्व की हर समस्या का हल बजरंग दल है
अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम में गंगापुर के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जिसमे सभी मंत्रमुग्ध हो गये माँ को खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया ब आतिशबाजी की कार्यक्रम में खंड संचालक बजरंग गोयल धर्मेंद्र गेरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ।
No comments:
Post a Comment