BHARAT TV NETWORK

अपराध समाचार

निर्भया स्क्वायड करेगी संवेदनशील  पर गश्त 

करौली, #पुलिस_अधीक्षक बृजेश_ज्योति_उपाध्याय ने महिलाओं एवं बालिकाओं को भय मुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से 'निर्भया स्क्वायड' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करौली और हिंडौन सिटी में 3-3 मोटरसाइकिल टीमें संवेदनशील स्थानों पर गश्त करेंगी। प्रशिक्षित महिला और पुरुष कांस्टेबलों को निर्भया स्क्वायड में शामिल किया गया है। महिला हेल्पलाइन 1090, 112, 100 और जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...