जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
श्री महावीर जी ,जिला वॉलीबाल संघ करौली के सचिव दीपक सिंह ने बताया है कि श्री महावीर जी में दो दिवसीय सीनियर जिला स्तरीय पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित किया गया।
जिस के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि जिला संघ के कोषाध्यक्ष पूर्व सरपंच कैप्टन टीआर कसाना और समारोह की अध्यक्षता जिला संघ उपाध्यक्ष श्री रामकेश द्वारा की गई। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया उद्घाटन मैच रौडंकला बनाम पीपलखेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें रोड कला विजय रहा। दूसरा मैच क्यारदा कला बनाम ईनायती के मध्य खेला गया ।जिसमें क्यारदा कला ने ईनायती को हराया l नादौती ने चांदन गांव को हराया भोपर ने KBHA क्लब को हराया l पहला सेमीफाइनल मैच रौडकला वनाम क्यारदा के मध्य खेला गया जिसमें क्यारदा कला विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच भोपर बनाम नादौती के मध्य खेला गया जिसमें नादौती विजेता रही। फाइनल मैच क्यारदा कला बनाम नादौती के मध्य खेला जाएगा ।
No comments:
Post a Comment