BHARAT TV NETWORK

खेल समाचार

क्वार्टर फाइनल मैच आज सम्पन्न 

सुरौठ। कस्बे के आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गत दिवस से चल रही महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। जिसमें  आदर्श  शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महा महाविद्यालय सुरौठ ने खो खो में जीडीबी कॉलेज कोटा को  पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया वही बास्केटबॉल में भी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज कोटा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।प्राचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष  डॉ एल एच पारधी   प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा महाविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित हो रही महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में राजस्थान जन उत्थान संघ के सचिव स्वदेश शर्मा , प्राचार्य अध्यक्ष एल एच पारधी, आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ओजस शर्मा,ऑफिस सुपरीटेंडेंट विनोद तिवारी, शूटिंग बॉल सचिव विश्राम मीणा, ऑब्जर्वर शाहबाज खान, प्रियकांत बेनीवाल ने सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दी और मैच विधिवत शुरू करवाए। 

जिसमें खो-खो में आदर्श शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय  ने जे डी वीं कोटा को 9-0 से पराजित कर दिया।  वही स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय गोठड़ा ने बूंदी को 8-7 से पराजित कर दिया। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय कोटा ने राजीव गांधी महाविद्यालय नादौती को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली तो वहीं राजकीय महाविद्यालय इटावा ने राजकीय गर्ल्स कॉलेज कोटा को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया ।



इसी प्रकार वॉलीबॉल में केशव महाविद्यालय अटरू ने राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा को 2- 0 से पराजित किया तो वही गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज बूंदी ने आदर्श शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय सुरोंठ को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। इसी प्रकार बॉस्केटवाल में आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ ने राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा को 16-2 से एवं राजकीय आर्ट्स कॉलेज कोटा ने जेडीबी कोटा को 29-6 से पराजित कर दिया। इसी तरह हैंडबॉल का फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय बूंदी और राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी के बीच खेला गया । 



जिसमें राजकीय महाविद्यालय बूंदी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी को 23-4  से हराकर गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी  गर्ल्स विजेता रहा।खेले गए मैचों  में गोपाल रोतरवाल, राजू डागुर, रज्जो, सुनील यादव, युधिष्ठिर भाकर, गोविंद मीणा, लोकेश मीणा,  मदन मोहन नापित, देवी सहाय शर्मा, फतेह राम,सुधीर चौधरी, ओम प्रकाश,वीर बहादुर, भूपाल मीना प्रियंका यादव , रविंद्र पाल सिंह, विवेक पांडे, पुलकित, राम कुवार , देवेंद्र,निहाल धाकड़, विक्रम, सतवीर,आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।


 

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...