BHARAT TV NETWORK

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान के विरोध में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन 

हिंडौन , आज राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री #मदन_दिलावर द्वारा महिला शिक्षकों के पहनावे के बारे  में दिए गए  विवादित  बयान के विरोध में शिक्षक संघ सियाराम द्वारा उप जिला कलेक्टर हिंडौन के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को है ज्ञापन दिया और उनके द्वारा ऐसे अमर्यादित शिक्षामंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटाया जाने की मांग की और उनके स्थान पर किसी संस्कारवान और शिक्षकों एवं भारतीय मूल्यों का सम्मान करने वाले व्यक्ति को ही शिक्षामंत्री बनाया जाए अन्यथा राजस्थान के समस्त शिक्षक व्यापक स्तर पर अपना विरोध और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।


No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...