हिंडौन सिटी में रेलवे स्टेशन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
का हिंडौन सिटी होकर फ्रंटियर मेल से मथुरा जाते समय किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत । भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम् मुख्य रूप से करौली विधायक दर्शन सिंह , सपोटरा विधायक हंसराज वालोती, हिंडौन पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव , जिला अध्यक्ष शिव कुमार सैनी , पूर्व अध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया, हिंडौन शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गोयल , दिलीप गुप्ता , धर्मा डागुर , नत्थू सिंह राजावत, लज्जरानी अग्रवाल, एवम् विक्रम सिंह जादौन उपसिस्थ रहे । स्वागत के लिए कार्यकर्ताओ को करनी पड़ी भारी मस्सकत । भीड़ को देखे हुए पुलिस प्रशासन एवम् रेलवे सुरक्षा बल रहा तैनात। पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह , नईमंडी थाना प्रभारी रहे मौके पर मौजूद
Om Birla BJP Rajasthan
No comments:
Post a Comment