विधायक बहादुर सिंह कोली एससी एसटी एक्ट धारा 3 को लेकर दिए गए विवादित बयानों के विरोध में ज्ञापन
हिंडौन , आज एससी एसटी समुदाय के लोगों ने बैर विधायक बहादुर सिंह कोली द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को खेड़ली मोड़ पुलिस थाने के उद्घाटन के समय एससी एसटी एक्ट धारा 3 को लेकर दिए गए विवादित बयानों के विरोध में विधायक बहादुर सिंह कोली का पुतला जलाया गया
एवं उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने बाबत राजपाल महोदय राजस्थान को उपखंड अधिकारी हिंडौन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। रिंकू खेडी हैवत ने बता या की विधायक द्वारा फर्जी मुक़दमे लगाकर पेसे एठने का आरोप निराधार है , बहादुर सिंह कोली का यह बयान उनकी सामाजिक योग्यता की कमी को दर्शाता है
No comments:
Post a Comment