BHARAT TV NETWORK

स्थानीय समाचार

 आपदा बचाव व आपातकाल जैसे हालात में बचाव कार्याे की दी गई जानकारी



     करौली, 17 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिण्डौन सिटी जिला करौली मे विकास सिंह कमांडेंट सीसीडी 6 वी वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचक बल निर्देशानुशार ई 06 बटा0 एनडीआरएफ की  टीम ने  योगेश कुमार मीना, राजस्थान प्रभारी एनडीआरएफ आरआरसी किशनगढ़ राजस्थान के पर्यवेक्षण एवं निरी,जीङी विजय सिंह मीना के नेतृत्व मे एनडीआरएफ के रेस्क्यूर टीम के साथ आपदा पर आधारित  आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचावकार्याे का जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस के साथ सफल रूप से संपन्न किया गया। इस दौरान  टीम  ने अपने साथ लाये  गये  रेस्क्यू बचाव संबंधित उपकरणों, एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीको से स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस कार्मिकों को आपदा में फसे हुए लोगो को बचाने का बेहतरीन तरीके से बताया गया। 



राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी, जिला करौली के प्रधानाचार्य द्वारा एनडीआरएफकी टीम द्वारा किये गये  प्रदर्शन की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर अंजू जैन प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी, विजय सिंह मीणा उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिले मे बुधवार को कैलादेवी मंदिर परिसर पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा बचाव व आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचावकार्याे का जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज महाकुंभ राष्ट्रीय गौ रक्षा सम्मेलन के लिए विहिप और बजंगदल रवाना  हिंडौन, आज शाम सवा पांच बजे #प्रयागराज महाकुंभ में  हो रहे राष्ट्...