ब्राह्मण समाज का भरतपुर संभागीय सम्मेलन
आज दिनांक 25 जनवरी को रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे अशोक नगर में ब्राह्मण समाज का भरतपुर संभागीय सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस डी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राधेश्याम जेमनी अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर थे
सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज द्वारा 105 10th एवं 12th के बच्चों को सम्मानित किया एवं 53 लड़का लड़कियों को जिनका पोस्टिंग हुआ था सम्मान हुआ हिंडौन के सभी मंदिरों के 25 महीना का सम्मान किया गया ब्राह्मण समाज के 75 साल के बुजुर्ग लगभग 80 व्यक्तियों का सम्मान किया गया लगभग 350 सम्माननीयों व्यक्तियों का विशेष रूप से ब्राह्मण समाज द्वारा दिन में शादी करने का निर्णय लिया एवं ब्राह्मण समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया गया शिक्षित एवं संस्कृत आदर्श समाज की स्थापना पर अधिक ध्यान दिया समाज की सभी वर्गों को एक साथ मिलकर चलना चाहिए और आडंबर पूर्ण शादी विवाह पर पूर्ण पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई किशोरावस्था के बच्चों को कीपैड मोबाइल ही दें लड़का लड़कियां पहने पर ऑफिस अवश्य ध्यान दें एवं विवाह है संस्कार भगवान भास्कर सूर्य देव की साक्षी में ही संपन्न हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया समर्थ के अनुसार शिक्षा पर भी ब्राह्मणों को खर्च करना चाहिए तथा ब्राह्मण के बच्चों को त्रिकाल संध्या आसन प्राणायाम व्यायाम एवं सनातन धर्म के संस्कारों को प्राप्त करने पर ध्यान दिया गया
मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले श्री राधे श्याम शर्मा पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री शंकर लाल चतुर्वेदी श्री राधे श्याम पाली श्री रामदयाल जी कमलापुर, श्री मोहन प्रकाश शर्मा जयपुर अध्यक्ष प्रकाश साहरिया जटवाड़ा, श्री बालकृष्ण सूरोठ, श्री शिव दत्त शर्मा श्री महावीर जी श्री रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष नादोती रमेश चतुर्वेदी ताराचंद शर्मा महुआ अध्यक्ष ताराचंद शर्मा भरतपुर अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा भरतपुर अध्यक्ष राजाराम शर्मा बयाना अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ब्रह्मबाद श्री राजकुमार पांडा श्री सुनील पीड़ी श्री राजकुमार पांडा श्री विष्णु दत्त शास्त्री श्री विष्णु कांत शर्मा दोसा अध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा मंडावर अध्यक्ष श्री लखन लाल जी अजीजपुर श्री बाबू जोशी टोला भी ब्रह्मानंद अध्यक्ष टोला में विनोद साडिलय अध्यक्ष टोडाभीम एवं पूरे भरतपुर संभाग से सभी प्रबुद्ध जन पधारे जिन्होंने अपने-अपने विचार रखें तथा निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज भी शादी विवाह का कार्यक्रम दिन में ही करेगा जिसकी एक निर्धारित तिथि निर्धारित कर दी जाएगी जो सादियां निर्धारित हो गई हैं उनको रात्रि में करने से छूट रहेगी
सभी प्रबुद्ध जनों का ब्राह्मण समाज तहसील अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया अंत में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया
![]() |